फरीदकोट से आजाद उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा की बड़ी जीत, 70246 मतों से करमजीत अनमोल को हराया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 05:52 PM (IST)

फरीदकोट : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। दुनिया भर की निगाहें आज आने वाले नतीजों पर हैं। अगर बात करें फरीदकोट की तो फरीदकोट 13 लोकसभा सीटों में से एक है। यहां कांग्रेस की सीट से पिछले 5 साल से सांसद मोहम्मद सादिक हैं। इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस, 'आप', बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। फरीदकोट से निर्दलीय उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा ने बड़ी बढ़त के साथ जीत हासिल की और अभिनेता करमजीत अनमोल को करारी शिकस्त दी। सरबजीत सिंह खालसा ने 70246 मतों से करमजीत अनमोल को हराया है।

(आजाद) उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा - 296922
(आम आदमी पार्टी) अभिनेता करमजीत अनमोल- 226676
(कांग्रेस) अमरजीत कौर साहोके - 159352
(बीजेपी) गायक हंस राज हंस- 123007
(शिरोमणि अकाली दल) राजविंदर सिंह धर्मकोट - 137776
(बसपा) गुरबख्श सिंह - 8129

बता दें कि फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र 1977 में अस्तित्व में आया था और उस समय इसमें 9 विधानसभा क्षेत्र फरीदकोट, कोटकपुरा, पंज-ग्रे, मोगा, बाघापुराना, मुक्तसर, मलोट, गिदरबाहा और लांबी शामिल थे। 2009 के चुनावों के समय, फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र को आरक्षित घोषित किया गया और इसे निचले विधानसभा क्षेत्रों में बदल दिया गया। अब यह लोकसभा क्षेत्र 9 विधानसभा क्षेत्रों में विभाजित है- निहाल सिंहवाला, बाघापुराना, मोगा, धर्मकोट, गिद्दड़बाहा, फरीदकोट, कोटकपुरा, जैतो, रामपुरा फूल।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News