बाइक सवारों ने दिन-दिहाड़े दिया वारदात को अंजाम, हथियार की नोक पर छीना यह सामान

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 01:58 PM (IST)

लुधियाना(अनिल): लुधियाना में राहगीर से मोबाइल लूटने की वारदात सामने आई है। थाना जोधेवाल की पुलिस ने  राहगीर से हथियार की नोक पर मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आठ मोबाइल एक मोटरसाइकिल व दातार बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस को विक्रम कुमार वासी रघुनाथ मंदिर नूरवाला रोड ने शिकायत दर्ज करवाई है। बुधवार की सुबह वह कीपैड शेयर करने के लिए नूर वाला रोड पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आए, जिन्होंने हथियार की नोक पर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

इसके बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूटने वाले दीपक कुमार उर्फ दीपू वह मनप्रीत कुमार उर्फ मनी को गिरफ्तार करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News