सरहद पार : विवाह के दूसरे दिन ही पत्नी की हत्या, पति ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 05:24 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान के नसीराबाद जिले के छतार इलाके में एक व्यक्ति ने साथियों के साथ मिलकर विवाह के दूसरे दिन ही अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी की हत्या कर दी। सीमापार सूत्रों के अनुसार घटना गांव गुलाम मुहम्मद सिद्दीकी मुगेरी गोथ में हुई, जहां आरोपी पति उमर खान ने एक अन्य व्यक्ति की मदद से अपनी नवविवाहिता पत्नी पर उस समय गोलियां चला दीं जब वह अपने मायके घर में अपने प्रेमी के साथ आपतिजनक हालत में थी, जिससे उसकी पत्नी रेशमा तथा प्रेमी अली की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार विवाह के दूसरे दिन आरोपी उमर खान अपनी पत्नी को लेने के लिए अपने एक रिश्तेदार के साथ अपने सुसराल गया। जब वह गांव के बाहर ही पंहुचा था तो उसे किसी ने सूचित किया कि उसकी पत्नी के गांव के ही अली के साथ विवाह से पूर्व प्रेम संबंध थे। जिस पर गुस्से में अपने सुसराल घर पंहुचा तो वहां पर रेशमा से उसका प्रेमी अली अलग एक कमरे में बैठे थे। जैसे ही उमर खान वहां कमरे में पंहुचा तो दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसने अपने रिश्तेदार की मदद से दोनों पर फायरिंग कर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शवों को डेरा मुराद जमाली के जिला अस्पताल पहुंचाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News