जालंधर में बाइक सवार दंपत्ति पर हमला, मोबाइल छीन हुए फरार
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 09:18 PM (IST)

जालंधर : महानगर के अड्डा होशियारपुर फाटक के पास पैदल जा रहे दपंति पर बाइक सवार युवक ने हमला कर दिया। इस दौरान उक्त व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं घटना के दौरान जैसे ही लोग इकट्ठा होने शुरू हुए तो उक्त हमलावार बाइक वहीं छोड़कर वहां से फरार हो गया। पीड़ित की पहचान आशीष निवासी पुरियां मोहल्ले के रूप में हुई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उक्त हमलावार उसका मोबाइल छीनकर और उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया।