शहर में बाइक सवार लुटेरों का कहर, दिया इस वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 03:14 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम ) : जवद्दी टकसाल गुरुद्वारा के पास बाइक सवार दो क्लीन शेव लुटेरों ने एक युवक से मारपीट कर उसका मोबाइल व नकदी छीन लिया और उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, उसकी पहचान जवद्दी कलां के रहने वाले लवकुश माथुर के रूप में की गई है। युवक ने वारदात की सूचना पुलिस को दी और थाना दुगरी की पुलिस ने लवकुश के बयान पर आरोपियों की पहचान अभय कुमार व गौरव कुमार उर्फ मुंगी के रूप में की है।

पुलिस को दिए बयान में लवकुश ने बताया कि वह रात को करीब 10 बजे जवद्दी से पंजाबी बाग को जा रहा था कि जब वह जवद्दी टकसाल गुरुद्वारा साहिब के निकट पहुंचा तो एक काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो क्लीन शेव युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसकी पेंट की जेब से जबरदस्ती नकदी व अन्य सामान निकाल लिया। युवक उसे धमकाते हुए फरार हो गए। उसने लुटेरों के मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया। जांच अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों की पहचान की गई और आरोपियों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News