लुधियाना में बड़ी वारदात, बीच सड़क सरेआम लूटा कारोबारी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 12:34 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में दूध कारोबारी से लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लुधियाना में गत रात दूध कारोबारी की स्विफ्ट कार को दर्जन के करीब लोगों ने घेर लिया और उस पर तेजधार हथियारों से हमला किया। लुटेरों ने कार सवार दूध कारोबारी व उसके साथियों को घायल कर मोबाइल और सोने की चेन लूट ली। घायलों की पहचान गांव निहाल सिंह वाला निवासी प्रीतपाल सिंह (42) निवासी सिधवां बेट व बंटी (24) के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दूध कारोबारी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ फिरोजपुर रोड पर अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठा था। इतने में हमलावरों ने उसकी गाड़ी से तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने हमला कर सोने की चेन व फोन छीन लिया। इसे लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here