Ludhiana में आग का कहर, पिंजरे में कैद कुत्तों की तड़प-तड़प कर निकली जान
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 07:29 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भयानक आग लगने से पिंजरे में बंद कुत्ते बुरी तरह से झुलस कर मर गए। मिली जानकारी के अनुसार बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण भयानक आग लगी जोकि, लोहे के पिंजौर में कैद कई पालतू कुत्तों पर कहर बनकर बरसी। बताया जा रहा है कि, इस हादसे के दौरान विभिन्न नस्लों के 8 पालतू कुत्ते आग में बुरी तरह से झुलसकर कर मर गए हैं।
बताया जा रहा है कि पिटबुल, पोमेरेनियन डॉग, मजदूर एवं अन्य विभिन्न नस्लों के कुत्तों को पालने के रूप में चलाए जा रहे शेल्टर होम में संचालक द्वारा कुत्तों का गैर कानूनी तरीके से खून बेचने का भी गोरख धंधा चलाया जा रहा था। इस दौरान कुत्तों को शेल्टर होम में बंद कर संचालक अपने घर चला जाता जबकि गत दिनों शेल्टर होम में बिजली के हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भयानक आग के दौरान लोहे के पिंजरे में कैद कुत्ते आग की चपेट में आने के कारण बुरी तरह से झुलस कर मर गए। इस दौरान बेजुबान कुत्ते पिंजरे में कैद होने के कारण मौके से भाग कर अपना बचाव तक नहीं कर सके हैं। हालांकि इस दौरान दूर पिंजरे में कैद कई कुत्ते बच तो गए हैं लेकिन वह बेजुबान आग की चपेट में आने के कारण झुलस कर बुरी तरह से घायल हो चुके है जिनका इलाज करवाने के लिए एनिमल सोसायटी द्वारा कुत्तों को इलाज के लिए जानवरों के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here