रायकोट से चुराया बाइक लुधियाना बेचा, पुलिस ने कबाड़ीया दबोचा
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 02:37 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): रायकोट के बस स्टैंड से चुराए एक बाइक को चोर ने लुधियाना में बेच दिया। थाना सदर की पुलिस ने चोरीशुदा बाइक खरीदने वाले कबाड़ीए को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चोर अभी फरार है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी अवतार सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान ईश्वर सिंह निवासी गांव दाद और फरार की पहचान सुमित कुमार निवासी बरनाला,रायकोट के रुप में हुई है। आरोपी सुमित की तरफ से गत 3 सितंबर को लखबीर सिंह का बाइक चुराया गया था,जिसे आगे पकड़े गए आरोपी को बेच दिया। आरोपी के पास से पुलिस को 6 और बिना नंबर प्लेट के बाइक बरामद हुए है। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here