बिक्रम मजीठिया की न्यायिक हिरासत को लेकर आया यह फैसला, पढ़ें क्या है खबर

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 12:30 AM (IST)

मोहाली  : आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस द्वारा नामजद पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की आज अदालत में पेशी थी। जेल प्रशासन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिक्रम मजीठिया को अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने बिक्रम मजीठिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए 4 अक्तूबर को दोबारा अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं। वहीं, अदालत ने मजीठिया के वकीलों द्वारा फिजिकल रूप से चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध कराने संबंधी दायर की गई अर्जी का भी निपटारा कर दिया है। आज मजीठिया के वकीलों को चार्जशीट की फिजिकल कॉपियां सौंप दी गईं। बताया जा रहा है कि चार्जशीट की प्रतियां लगभग 40 हज़ार पन्नों की हैं, जिन्हें ले जाने के लिए मजीठिया के वकील इनोवा गाड़ी लेकर पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News