जो लोग श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के नाम पर राजनीति करें उनका कुछ न रहे: मजीठिया

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 08:55 AM (IST)

संगत मंडी (मनजीत): जो लोग श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के नाम पर राजनीति करें, उनका कुछ न रहे चाहे वह किसी भी पार्टी से क्यों न हों। इन विचारों का प्रकटावा पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की तरफ से बठिंडा देहाती के एक दर्जन गांवों लुलबायी, जंडियां, राय के खुर्द, बाजक, नंदगढ़, बाहो सिवियां, चुग्घे खुर्द, कर्मगढ़ छत्तरा, बुर्ज महिमा आदि में अपनी बहन केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के हक में चुनाव प्रचार के दौरान किया। 

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार बने 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है परंतु उन्होंने लोगों को कुछ देना तो क्या था बल्कि जो पिछली अकाली-भाजपा सरकार की तरफ से लोगों को दिया जा रहा था, वह भी बंद कर दिया गया।

मजीठिया ने कहा कि पंजाब में अन्य राज्यों के मुकाबले घरेलू बिजली महंगी है। कैप्टन सरकार की तरफ से बिजली के रेटों में 40 प्रतिशत विस्तार कर लोगों की जेबों से 13 हजार करोड़ रुपए बटोर लिए गए। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने नौजवानों को नौकरियां तो क्या देनी थीं बल्कि पहले लगे कर्मचारियों की जेब पर भी डाका मार लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News