Majithia का वखरा Swag! पहुंचे विश्व के सबसे ऊंचे Post Office, शेयर की खास तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 01:09 PM (IST)
पंजाब डेस्कः शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आज बाइक राइडिंग के जरिए विश्व के सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस पहुंचे। इस मौके पर मजीठिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ इस यात्रा की तस्वीरें शेयर की है।
मजीठिया ने लिखा," पंजाब से बाइक राइडिंग के जरिए पहाड़ी इलाके की यात्रा करते हुए आज विश्व के सबसे ऊंचाई वाले पोस्ट ऑफिस हिक्किम पर पहुंच कर समूची यात्रा की मंजिल पर पहुंचने का अहसास हुआ।
मजीठिया ने आगे लिखा बहुत देर बाद ऐसी यात्रा करके कुदरत को नजदीक से देख कर उसकी सुंदरता आनंद लेना बेमिसाल और लाजवाब है। नौजवानों को ऐसी यात्रा द्वारा जीवन में रोमांचिकता भरते रहना चाहिए।