चाइन डोर में फंसी पक्षी की जान, प्रशासन न ऐसे बचाई जान
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 06:51 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित) : चाइना डोर से जहां रोजाना लोग घायल हो रहे हैं, वहीं इससे पक्षी भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर मूनका रेलवे के पास सामने आया है जहां एक कौआ चाइना डोर में फंस गया। शनिवार सुबह करीब 11 बजे प्रशासन के ध्यान में यह मामला आने के बाद एस.डी.एम. दसूहा आई.ए.एस. उजस्वी के निर्देशानुसार टांडा उड़मुड़ कमलजिंदर सिंह अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे और पक्षी को चाइना डोर से बाहर निकाला।
टास्क फोर्स के अधिकारी द्वारा फायर ब्रिगेड टांडा टीम को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन वे पक्षी की ऊंचाई अधिक होने के कारण उसे बचाने में सफल नहीं हो सके। इस संबंध में सूचना मिलने पर बाबा दीप सिंह सेवा सोसायटी गढ़ीवाल के मुख्य प्रबंधक मनजोत सिंह तलवंडी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और शाम करीब 5 बजे एक पतंग उड़ाकर चाइना डोर कटी व पक्षी फंस गया। मनजोत तलवंडी ने प्रशासन की मौजूदगी में घायल पक्षी का प्राथमिक उपचार कर अपने आश्रम गढ़ीवाल पहुंचाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here