सख्ती के बाद 600 रुपए में बिक रही ''विदेशी चिड़िया''

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 02:08 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): थाना माडल टाऊन की पुलिस ने इलाके में बेजुबान पक्षियों की गैर-कानून बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। लेकिन यह चेतावनी दुकानदार के लिए 3 गुणा अधिक कमाई करने का जरिया साबित हुई है।

PunjabKesari, birds sold for Rs 600 after rigor

पुलिस की सख्ती से पहले देसी और विदेशी पक्षियों की बिक्री का गैर-कानूनी कारोबार करने वाले दुकानदार चिड़िया 200 रुपए में बेचते थे, लेकिन अब उसी चिड़िया की कीमत 600 रुपए वसूली जा रही है। पक्षियों की बिक्री का काम पहले खुलेआम दुकानों पर चलता था, पर अब वही नैटवर्क घरों में चला कर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

PunjabKesari, birds sold for Rs 600 after rigor

याद रहे कि प्रसिद्ध समाज सेविका जाह्नवी बहल ने पक्षियों की नाजायज खरीद पर बैन लगाने के लिए अमरीका की संस्था पेटा (पीपल फार ऐथीकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल) को पत्र लिखा, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और डी.जी.पी. पंजाब ने पक्षियों की गैर-कानूनी बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश जारी किया।

PunjabKesari, birds sold for Rs 600 after rigor

इसके जवाब में 26 जनवरी को थाना माडल टाऊन की पुलिस ने इलाके का दौरा कर दुकानदारों द्वारा पिंजरो में कैद किए पक्षियों को आजाद करवाया और साथ ही फिर से पक्षियों को बंदी न बनाने के आदेश जारी किए थे। आदेशों के अनुसार जो भी दुकानदार पक्षियों को पिंजरों में कैद करके रखेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी। 

PunjabKesari, birds sold for Rs 600 after rigor

वहीं अफसोस की बात है कि पुलिस प्रशासन और पंजाब सरकार के यह आदेश सिर्फ एक थाने की हद तक ही सिमट कर रह गए, जबकि थाना माडल टाऊन के एस.एच.ओ. ने भी अपने आदेशों का फालोअप तक करना जरूरी नहीं समझा।

PunjabKesari, birds sold for Rs 600 after rigor


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News