Reevaluation के बाद CBSE 10th में टॉपर बनीं Ludhiana की बीरकंवल कौर

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 06:42 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सीबीएसई की और से 10वीं कक्षा के घोषित किए पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट में छात्रा बीरकंवल कौर ने पुनर्मूल्यांकन के पश्चात असाधारण प्रदर्शन करते हुए जिला टॉपर का बनने गौरव प्राप्त किया है। अंग्रेजी विषय में पहले प्राप्त 94 अंकों के स्थान पर अब उसके 99 अंक हो गए हैं। जिसके चलते इसके परिणाम में 1 प्रतिशत की वृद्धि होने से उसका कुल प्रतिशत 98.8% से बढ़कर 99.8% हो गया है।

डी.ए.वी. स्कूल  बी.आर.एस.नगर की प्रिंसिपल जेके सिद्धू द्वारा भेजी गई उक्त जानकारी के मुताबिक स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने भी पुनर्मूल्यांकन के बाद अपने अंकों में सुधार देखा है। अर्पित कपूर को अंग्रेजी में 5 अंकों की वृद्धि प्राप्त हुई, जिससे उनका कुल प्रतिशत 98% से बढ़कर 99% हो गया। प्रिंसिपल जे.के. सिद्धू ने बीरकंवल को उसकी इस उत्कृष्ट सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उसके समर्पण की प्रशंसा की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News