बैंस द्वारा ऑडियो लीक करने के मामले में बिट्टू ने तोड़ी चुप्पी, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 11:02 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस द्वारा ऑडियो वायरल करने को लेकर सांसद रवनीत बिट्टू ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इस मामले में आई.टी. सैल में शिकायत दर्ज करवाने की चेतावनी दी है।  यहां बताना उचित होगा कि बैंस द्वारा यह कहकर ऑडियो वायरल की गई है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें बलात्कारी बताकर निशाना बनाने वाले बिट्टू पहले भाजपा में शामिल करवाने के लिए उनके साथ संपर्क कर रहे थे। इस ऑडियो में बिट्टू अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस के साथ भाजपा के सीनियर नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी टिप्पणी कर रहे हैं।

हालांकि बिट्टू ने इस ऑडियो को अपना मानने से इंकार कर दिया है लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बैंस के साथ उनका 2 चुनावों में सीधा मुकाबला हुआ है और इससे पहले ऐसी कोई बात नही हुई। अब बैंस कांग्रेस में शामिल हो गए हैं तो पार्टी उनसे इस तरह के काम करवा रही है। बिट्टू ने कहा कि वह मीडिया के साथ अकसर बात करते हैं, तो उनकी आवाज का सिस्टम की मदद से कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है और कांग्रेस इस तरह के कामों में माहिर है।

बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं है तथा आने वाले 10 दिनों के दौरान इस तरह की और ऑडियो भी वायरल हो सकती हैं लेकिन वह ऐसी किसी भी ऑडियो को बिना पुष्टि के शेयर करने वाले के खिलाफ अपनी छवि खराब करने के आरोप में कार्रवाई करवाने के लिए पुलिस के आई.टी. सैल में शिकायत दर्ज करवाएंगे जिसके लिए कानूनी सलाह ली जा रही है।

इस मामले में बैंस पहले ही कह चुके हैं कि बिट्टू यह ऑडियो रिकॉर्डिंग फर्जी होने दावा कर रहे हैं, वह इसकी जांच करवा सकते हैं और ऑडियो फर्जी होने पर वह कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं या फिर बिट्टू बताएं कि उन्हें यह सब बोलने के लिए क्या सजा मिलनी चाहिए। इसी बीच लुधियाना से उम्मीदवार व पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग ने वायरल ऑडियो को लेकर बिट्टू को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि इससे बिट्टू का दोगला चेहरा साफ हो गया है कि वह किस तरह नई-पुरानी पार्टी के नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दावली का इस्तेमाल कर रहें हैं।

राजा वड़िंग ने कहा कि अगर बैंस भाजपा में शामिल हो जाते थे तो ठीक था और अब कांग्रेस में जाने पर उसे बलात्कारी बता रहे हैं, इस मुद्दे पर बिट्टू को लुधियाना के लोगों से माफी मांगनी चाहिए या चुनाव मैदान से हट जाना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News