Mobile Tower लगाने के विरोध में गांव वासियों का धरना प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 09:37 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी के अधीन आते गांव भाटिया भेंट के निवासियों ने आज मोबाइल टावर लगाने के विरोध में भाटिया बेट रोड पर धरना लगाकर रोज प्रदर्शन किया गया। गांव वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव में धक्के शाही के साथ एक व्यक्ति मोबाइल टावर लगवा रहा है जिसके लिए उसने किसी भी गांव के व्यक्ति से मोबाइल टावर लगवाने वाले बात नहीं की और बिना किसी को बताएं रातों रात मोबाइल टावर लगाने की कोशिश करने लगा।

गांव वासियों ने कहा कि जब उनको पता चला कि मोबाइल टॉवर लग रहा है तो उन्होंने इसका विरोध किया गया और थाना सलेम टाबरी में शिकायत दर्ज करवाई गई। गांव वासियों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को जब इस बारे में सूचना दी तो पुलिस ने कोई भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते उन्होंने आज सड़क पर धरना लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर भाटिया बेट पर मोबाइल टावर नहीं लगने देंगे। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने रोज प्रदर्शन करने वाले लोगों को समझा बुझा कर धरना प्रदर्शन उठाया गया। उन्होंने कहा कि आपकी जो बात है उसे आप थाने में जाकर बैठ कर करें ऐसे लोगों को परेशानी में न डालें इसके बाद गांव के लोगों ने उक्त धरना प्रदर्शन हटा लिया गया। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मोबाइल टावर को लगाया गया तो वह नेशनल हाईवे पर धरना लगाकर अपना प्रदर्शन और तेज करेंगे। इस रोष प्रदर्शन दौरान वीर दास जसवंत राय हरप्रीत सिंह पाल राम कीर्ति कुमार प्रिंस कुमार अशोक कुमार संतोष दास गुरमीत राम परमजीत रमन आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News