गुस्साए किसानों का प्रदर्शन, पुलिस स्टेशन के बाहर दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 05:32 PM (IST)

बमियाल/दीनानगर, (हरजिंदर सिंह गोराया)- आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के पठानकोट रोड शो को लेकर जहां पुलिस और प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं, इसके साथ ही पुलिस ने सुबह-सुबह किसान नेता को गिरफ्तार कर लिया।

कीर्ति किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव सतबीर सिंह सुल्तानी के नेतृत्व में किसान नेताओं द्वारा नरोट जैमल सिंह थाने के बाहर धरना दिया गया। इस मौके पर बात करते हुए किसान नेता सतबीर सिंह सुल्तानी ने कहा कि पंजाब में किसान संगठनों द्वारा सिर्फ बीजेपी का विरोध किया जा रहा है, बाकी पार्टियों का नहीं, लेकिन इस धरने के चलते पुलिस ने हमारे किसान नेता को बेवजाह ही गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया, जिस कारण यह धरना लगाया गया है।

PunjabKesari

यह धरना लगभग चार घंटे तक लगातार जारी रहा, जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसान नेता को तुरंत रिहा कर दिया। जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर परमजीत सिंह स्टूडेंट यूनियन , क्रांति स्टूडेंट यूनियन, सुखदेव सिंह, उत्तम चंद विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News