Punjab : जान जोखिम में डाल बच्चे लगा रहे खतरे की छलांग, नहरी विभाग ने दी यह चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 06:04 PM (IST)

लुधियाना : पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते अकसर बच्चे जान जोखिम में डाल नहरों में उतर रहे हैं, जिस कारण कई तरह के हादसे भी सामने आए हैं। वहीं शहर में पड़ते जवदी पुल के ऊपर से बच्चों द्वारा नहर में छलांग लगाने को लेकर भी नहरी विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। दरअसल बच्चों द्वारा इस पुल से नहर में छलांग लगाने को लेकर नहरी विभाग सचेत हो गया है तथा इस संबंधी चेतावनी जारी कर दी है कि अगर इस दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी घटित होती है तो उसके लिए बच्चों के अभिभावक ही जिम्मेदार होंगे, क्योंकि नहरी विभाग का कहना है कि उनके द्वारा बच्चों को कई बार समझाया जा चुका है, लेकिन वे नहीं मान रहे। वहीं इस मामले को लेकर जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि अकसर यहां पर हादसे होते रहते हैं और कई बार डूब रहे बच्चों को उनके द्वारा बचाया गया है। इसलिए नहरी विभाग ने अब दो टूक कह दिया है कि अगर भविष्य में यहां पर कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी बच्चों के माता-पिता की होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News