Punjab : तेज आंधी तूफान ने लुधियाना में भी बरपाया कहर, अंधेरे में डूबा पूरा शहर
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 07:54 PM (IST)

लुधियाना : देर शाम आए तेज आंधी तूफान ने लुधियाना में भी कहर बरपाया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में तेज आंधी तूफान चलने से पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई है तथा पूरा शहर अंधेरे में डूब गया है। हालांकि प्रशासन की तरफ से बिजली मुरम्मत के कार्य जारी है, लेकिन तूफान ने पूरे शहर में तबाही मचा दी है। दोराहा तथा पायल में भी तूफान ने तबाही मचाई है।
जिक्रयोग्य है कि देर शाम आए कुछ घंटे के तूफान ने पंजाब के कई जिलों जिनमें अमृतसर, जालंधर, बठिंडा शामिल हैं, तबाही मचा दी है। कई जगहों पर खंभे गिर गए हैं तो कई जगहों पर घरों की छत्ते तक उड़ गई हैं। वहीं लुधियाना में भी तूफान से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तथा पूरे शहर की बिजली गुल है।