लुधियाना में तेज आंधी तूफान ने ली 2 लोगों की जान, दीवार गिरने से मौके पर मौत
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 11:07 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब के अन्य शहरों सहित लुधियाना में आए तेज आंधी तूफान ने भारी कहर बरपाया है। इस आंधी तूफान के चलते 2 लोगों की मौत होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के गुरु नानक नगर इलाके में एक फैक्टरी की 5वीं मंजिल की दीवार गिरने से 2 लोग मलबे के नीचे दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में ले लिया है तथा घटना की छानबीन जारी है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके इलाके में चल रही इस तरह की कई अवैध फैक्टरियों को बंद किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे।