पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड परवाना को लेकर बड़ा खुलासा, सामने आया BJP Connection
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 01:17 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर): पटियाला हिंसा मामले के मुख्यारोपी बरजिंदर परवाना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल, ख़ालिस्तान के नारे लगाने वाले परवाना का भाजपा कनेक्शन सामने आया है। सूत्रों अनुसार जांच में परवाना की भाजपा नेताओं के साथ नजदीकियां मिली है। बताया जा रहा है कि मुख्यारोपी परवाना भाजपा नेता सिरसा के काफी नजदीक है। इसी कारण पुलिस सिरसा को जांच के लिए बुला सकती है।
गौरतलब है कि पटियाला में गत दिनों काली माता मंदिर के बाहर दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान कई लोग घायल हो गए थे। इस झड़प के दौरान खुलेआम तलवारें लहराई गईं और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे, जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने बरजिंद्र परवाना को गिरफ्तार किया गया था।