कांग्रेस ने दुश्मन देश के टुकड़े किए थे, भाजपा ने देश के भाईचारे के टुकड़े कर दिए : जाखड़

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 10:42 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में देश की ऐतिहासिक जीत की याद में मनाए जा रहे विजय दिवस के शूरवीरों को नमन करते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो दुश्मन देश के टुकड़े कर दिए थे जबकि केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने देश के भाईचारे के टुकड़े कर दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस को लोग इसलिए भी याद करते हैं, क्योंकि उसने पाकिस्तान के दो टुकड़े करते हुए बंगलादेश बना दिया था। दूसरी ओर भाजपा है जिसके प्रधानमंत्री अपने ही देश के अंदर भाईचारे को चोट पहुंचाने में लगे हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध के वीरों को सच्चा नमन यही है कि आज हम यह संकल्प लें कि अहंकारियों का नाश करेंगे। उन्होंने कहा कि बड़ी छाती की नहीं बल्कि बड़े दिल की जरूरत होती है जिसके द्वारा ऐसे फैसले किए जा सकें जिससे दुश्मन पस्त हो जाएं व अपने देश के लोगों का भला हो। जाखड़ ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा सरकार आज के दिन के इतिहास से सबक ले व यह समझे कि दुश्मन से सख्ती से निपटा जा सकता है पर देश के अंदर भाईचारा मजबूत होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News