आदमपुर Airport पहुंचे PM मोदी का भाजपा नेता सहित DGP गोरव यादव ने किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 03:43 PM (IST)

जालंधरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विशेष जहाज के जरिए आदमपुर हवाई सेना के हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए पहुंचे, जहां उनका स्वागत आदमपुर एयरपोर्ट पर राजेश बाघा महामंत्री पंजाब भाजपा, डी.जी.पी. गौरव यादव और जालंधर के एस.एस.पी. स्वपन शर्मा द्वारा किया गया। 

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर से विशेष हैलीकॉप्टर के जरिए हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे। क्योंकि प्रधानमंत्री बड़े जहाज में आए, इसके लिए आदमपुर के एयरफोर्स एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला लिया गया था। आदमपुर एयरफोर्स से मोदी 3 हेलीकॉप्टर की निगरानी में हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे। यह हेलीकॉप्टर हवाई सेना के होंगे। वहीं पंजाब पुलिस द्वारा भी हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए और इसके तहत सीनियर पुलिस अधिकारियों की ड्यूडी हवाई अड्डे पर लगाई गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News