सिर्फ 9 वोट मिलने से भड़की भाजपा नेत्री, याद करवाया नीटू शटरावालां... (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 06:03 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने नगर निकायों के चुनाव में 7 में से 6 नगर निगम की सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाजपा उम्मीदवार सिर्फ 9 वोटे मिलने के कारण भड़क गई।  

PunjabKesari

वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे महिला खुद को वार्ड नंबर 12 से भाजपा उम्मीदवार बताते हुए कांग्रेस पर वोटों की गिनती में हेराफेरी करने के गंभीर आरोप लगा रही है। बीजेपी नेत्री का कहना है कि उसके घर की 20 वोटे है लेकिन उसे सिर्फ 9 वोट मिली, जोकि सरासर धोखेबाजी है। महिला का कहना है कि कांग्रेस ने मशीने बदलकर हेरा फेरी करके जीत हासिल की है। बता दें कि इससे पहले जालंधर के नीटूशटरावालां की भी एक वीडियो बीते चुनावों में वायरल हुई थी वह भी फूट-फूट कर रोते हुए यह ही कह रहा था कि उसे उसके घर की ही वोट नहीं मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News