विफलताओं को लेकर भाजपा नेता चुघ ने ‘आप ’ सरकार को घेरा, दी ये नसीहत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 10:27 PM (IST)

चंडीगढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय जनरल सचिव तरुण चुघ ने बयान जारी करके कहा कि पंजाब में 'आप' की सरकार का पहला एक महीना पंजाब की जनता के लिए पूरी तरह निराशाजनक, कानून व्यवस्था और जान -माल की नजर से दहशत भरा रहा है। चुघ ने कहा कि खोखले और झूठे वायदे करके भारी बहुमत के साथ जीत कर आने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पूरी कैबिनेट और सभी विधायक सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।

चुघ ने कहा कि 'आप' सरकार की तरफ से 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने का ऐलान पंजाब के अलग-अलग वर्गों में एक बड़ा विभाजन पैदा करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक महीने में 300 यूनिट से ज्यादा की उपभोग करने वाले जनरल कैटागरी के सभी परिवारों को पूरे बिल का भुगतान करना होगा। यह सिर्फ मजाक है जो 'आप' सरकार पंजाब के लोगों के साथ खेल रही है। चुघ ने पंजाब के 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा के कर्ज की जांच करने के 'आप' सरकार के फैसले का भी मजाक उड़ाया और कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को अर्थशास्त्र में बुनियादी सबक सिखाने की जरूरत है। चुघ ने कहा कि अब समय आ गया है कि वह पंजाब में वित्तीय अनुशासन लागू करे और बिजली के फिजूल खर्च के ऐलान करने की जगह पंजाब के लिए कुछ बेहतर काम करें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News