केंद्र ने पंजाब सरकार की मदद कर विपक्षी दलों के दावों की निकाली हवा : डी.पी. चंदन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 04:39 PM (IST)

चंडीगढ़ : पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता पंजाब डी.पी. चंदन ने अमृतपाल पर हुई कार्रवाई व केंद्र सरकार द्वारा पंजाब सरकार को दी गई मदद के बाद राज्य की बढ़िया तरीके से स्थिति को हैंडल करने पर पंजाब पुलिस व मान सरकार की तारीफ की है। वहीं दूसरी तरफ वोट बैंक की खातिर कांग्रेस व अकाली दल बादल पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह दल तीन दिन पहले अमृतपाल को प्रदेश की कानून व्यवस्था व राष्ट्रीय अखंडता पर खतरा बता सरकार को एक्शन न लेने पर कोस रहे थे? वहीं अब बिना खून-खराबा किए आप्रेशन के बाद ये लोग लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना की दुहाई दे रहे हैं। यहां तक कि अकाली दल के प्रवक्ता कथित तौर पर इंग्लैंड में भारतीय हाईकमिशन पर अराजिक तत्वों द्वारा तिरंगे का अपमान करने पर उनके विरुद्ध प्रतिक्रिया देने में भी चुपी साध जाते हैं जबकि वोट बैंक की खातिर भाईचारिक सांझ व राष्ट्रधर्म की बनावटी बातें करते नहीं थकते। यह दोहरे मापदंड नहीं तो क्या है?

पंजाब की जागरूक जनता सब देख रही है जिसका जवाब वह वोट के अधिकार से जरूर देगी। जो विपक्षी दल केंद्र की भाजपा सरकार पर अमृतपाल को केंद्रीय एजैंसियों का एजैंट बताकर पंजाब की कानून व्यवस्था खराब कर सता हथियाने का उसे माध्यम बना राष्ट्रपति राज लगाने का दुष्प्रचार कर रहे थे, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब की कानून व्यवस्था व राष्ट्रीय अखंडता की खातिर राज्य सरकार की मदद कर विरोधियों दलों के मुंह बंद कर उनके दावों की हवा निकाल दी है व साबित किया कि मोदी सरकार पंजाब में  पंजाबी भाईचारिक सांझ व राष्ट्रीय अखंडता को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है, न कि अलोकतांत्रिक तरीके से सता हथियाने की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News