पी.एम. सुरक्षा चूक: भाजपा नेता ग्रेवाल ने पंजाब सरकार को ठहरा दोषी, लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 06:50 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब दौरे दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक लोकर राजनीति काफी गरमाई हुई है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पंजाब, पंजाबियों एवं सिखों के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर कांग्रेस सरकार ने 5 जनवरी को योजनापूर्वक पी.एम का रास्ता रूकवाने का षडयंत्र रचा। 

ग्रेवाल ने तथ्यों के साथ पंजाब सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बने नियमों के तहत राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेवारी राजनैतिक षडयंत्र के तहत निभाई और अब रास्ता रोकने वाले सभी प्रदर्शनकारियों का पता होने के बावजूद भी 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। जिन्होंने रास्ता रोका फेसबुक पर उनके वीडियो लाइव हैं, मीडिया को वीडियो इंटरव्यू दे रहे हैं, अखबारों में उनके नाम व फोटो छपी है, वीडियो में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर उनके साथ चाय पी रहे हैं, उनके साथ हंस-हंसकर बातचीत कर रहे हैं, फिर भी पंजाब पुलिस अज्ञात लोगों पर पर्चा दर्ज करती है तो इसे राजनीतिक षडयंत्र न माने तो क्या माने।

लगातार केंद्र में बनती आ रही कांग्रेस की सरकारों ने यह सुनिश्चित किया कि 1984 के सिख नस्लकुशी के लिए जिम्मेदार कांग्रेस नेताओं को सजा न हो, वहीं नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनिश्चित किया कि इस कत्लेआम के लिए दोषियों को सजा हो। इसी कारण कांग्रेस के सांसद सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा हुई और अब वह जेल में है। ग्रेवाल ने कहा कि इसकी खुन्नस निकालते हुए कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के इशारे पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एवं गृह मंत्री सुखजिन्द्र रंधावा ने न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुनियोजित ढंग से रास्ता रुकवाया बल्कि उनकी सुरक्षा को भी खतरे में डाला। 

ग्रेवाल ने आगे कहा कि पी.एम. मोदी का सिखों के प्रति विशेष प्यार इस बात से भी दिखता है कि उन्होंने काली सूची खत्म की। 70 सालों से सिख जिसके लिए अरदास कर रहे थे उस करतारपुर कॉरीडोर खुलवाया। अफगानिस्तान में फंसे सिखों को न सिर्फ सुरक्षित वापिस लाए, बल्कि पवित्र श्री गुरू ग्रंथ साहिब धार्मिक मर्यादा अनुसार भारत आए ऐसा सुनिश्चित किया। मोदी ने न सिर्फ एफ.सी.आर.ए. के तहत कानूनी अड़चने खत्म कर विश्वभर से सिख भाई हरिमंदिर साहिब में दान राशि सीधा खातों में भेजने की सुविधा दी और लंगर को टैक्स फ्री किया। 

पी.एम. मोदी ने सुनिश्चित किया कि श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशपर्व, श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व एवं गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व भारत सरकार द्वारा देश भर के साथ-साथ विदेशों में मनाया जाए। पाकिस्तान से आए 1.16 लाख सिख रिफ्यूजियों की जम्मू-कश्मीर में देश की आजादी के बाद से चली आ रही समान अधिकार की मांग पूरी करते हुए मोदी ने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए उन्हें डोमिसाइल एवं वोट का अधिकार दिलवाया। ग्रेवाल ने आखिर में कहा कि जब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा एवं डी.जी.पी. चट्टोप्ध्याय ने षडयंत्र रच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक करवाई तो उनसे न्याय की कोई उम्मीद नहीं लगाई जा सकती। आने वाले चुनावों में पंजाब के लोग इन लोगों को सजा देंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News