भाजपा नेता को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कहा-मोदी की हिमायत... नहीं तो कर देंगे ...
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 10:49 AM (IST)
जालंधर: वरिष्ठ भाजपा नेता और भाजपा किसान मोर्चा पंजाब के प्रदेश महासचिव सतनाम सिंह बिट्टा को पाकिस्तानी नंबर से फोन करके उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह शिकायत जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा तक भी पहुंची है।
बिट्टा ने कहा कि सुबह 11.15 बजे उन्हें पाकिस्तान नंबर +92305565843 से धमकी मिली कि उन्हें और उनके परिवार को मार दिया जाएगा। इसी बीच उन्हें एक व्हाट्सएप नंबर से कॉल करके कहा गया कि अगर उन्होंने किसानों का नेतृत्व और बीजेपी व मोदी का साथ नहीं छोड़ा तो उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी और मोदी साहिब के साथ हूं और हमेशा रहूंगा। बिट्टा ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वपन शर्मा को मिली धमकी के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और उन्होंने इस संबंध में पूरी जांच करने का आश्वासन दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here