बड़ी वारदात से दहला पंजाब, दिनदहाड़े BJP नेता पर चलाई गोलियां
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 03:30 PM (IST)

अमृतसर (गुरप्रीत) : अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दिन-दिहाड़े तीन अज्ञात युवकों ने भाजपा नेता और सुनार का काम करने वाले विशाल सूर पर उस समय गोली चला दी, जब वह अपनी दुकान खोल रहे थे। पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक भाजपा नेता पर गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा है।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए भाजपा नेता एवं स्वर्णकार विशाल सूर ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी ज्यूलर की दुकान खोल रहा था कि एक युवक मोटरसाइकिल पर आया तथा उसके साथ उसके दो अन्य साथी भी थे। उन्होंने उस पर गोली चलाई लेकिन गोली मुझे नहीं लगी। जब उसने खुद को बचाने की कोशिश की तो उन्होंने दो और गोलियां चलाईं, उसने भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि ये युवक कल भी उसकी दुकान पर आए थे और आभूषणों के दाम पूछ रहे थे। आज वही युवक उसके सामने आया और उन्होंने उस पर गोली चला दी। साथ ही उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है और कहा है कि उसकी जान-माल की सुरक्षा की जाए। इस मौके पर मजीठा रोड थाने के पुलिस अधिकारी रणजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विशाल सूर जो कि भाजपा नेता है, उसकी विशाल ज्वेलर्स के नाम से सुनार की दुकान है। वहां कुछ अज्ञात युवकों ने गोलियां चलाई। उन्होंने एक गोली का खोल बरामद कर लिया है। वह घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल कर आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here