पूर्व सीएम बादल से मिलेंगे भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, गांव में होगी मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 06:26 PM (IST)

चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वीरवार को शिरोमणि अकाली दल के सरपरस्‍त प्रकाश सिंह बादल के साथ मुक्तसर स्थिति उनके निवास स्थान पर मुलाकात करेंगे। नड्डा की यह मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री बादल द्वारा ये बयान दिए जाने के बाद हो रही है कि सरकार चलाने के लिए अल्पसंख्यकों को भी साथ लेकर चलना चाहिए। 13 फरवरी को बादल ने अमृतसर में एक रैली में कहा था कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए। 

भाजपा के एक नेता ने कहा कि नड्डा अध्यक्ष बनने के बाद पंजाब आ रहे हैं और वह बादल गांव में बादल से मुलाकात करेंगे। भाजपा ने कहा कि नड्डा वीरवार की सुबह को बठिंडा हवाई अड्डे पर उतरेंगे और बादल को मिलने मुक्तसर जाएंगे। इसके बाद नड्डा अमृतसर जाएंगे जहां वह स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाना मंदिर में माथा टेकेंगे। नड्डा के अमृतसर में राज्य पार्टी नेतत्व से मुलाकात किए जाने की संभावना है। अकाली दल ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव लडऩे से इसलिए इंकार कर दिया था कि भाजपा ने सीएए पर अपना स्टैंड बदलने के लिए कहा था। अकाली दल चाहता है कि मुसलमानों को भी सीएए में शामिल किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News