अकाली-बसपा गठबंधन पर BJP की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 01:35 PM (IST)

जालंधर (रमनदीप सोढी): शिरोमणि अकाली दल बादल और बहुजन समाज पार्टी बीच हुए गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बाद पंजाब की राजनीति ने भी ज़ोर पकड़ लिया है। गठबंधन के ऐलान पर बाद पंजाब भाजपा ने दोनों पार्टियों को डूबता जहाज़ बताया है। ‘पंजाब केसरी’ के साथ बातचीत करते हुए भाजपा के राज्यसभा मैंबर श्वेत मलिक ने कहा कि दोनों पार्टियाँ डूबता हुआ जहाज हैं।
उन्होने कहा कि पंजाब में इस गठबंधन का कोई प्रभाव नहीं होगा। जब उनको पूछा गया कि जब अकाली आपके साथ थे तो क्या तब वह डूबता जहाज़ नहीं था तो जवाब में उन्होने कहा कि भाजपा हिस्सेदार को शक्ति देती थी परन्तु आज अकाली दल शक्तिहीन हो गया है। भाजपा नेता ने कहा कि अकाली दल जनता की तरफ से रिजेक्ट की हुई पार्टी है जबकि बसपा का तो पंजाब में कोई आधार ही नहीं है। ऐसे में दोनों ही कमज़ोर पार्टियां हैं।