जालंधर उपचुनाव में उम्मीदवार की घोषणा को लेकर भाजपा का बयान, जानें क्या कहा
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 06:29 PM (IST)

चंडीगढ़ : जालंधर उपचुनाव में उम्मीदवार की घोषणा को लेकर पंजाब भाजपा का बयान सामने आया है। भाजपा नेता सुभाष शर्मा का कहना है कि आने वाले 1-2 दिनों के भीतर भारतीय जनता पार्टी भी जालंधर उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर देगी। बता दें कि जालंधर उपुचनाव 10 मई को होने जा रहे हैं और चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने तो फिलहाल अपने पत्ते खोल दिए हैं, जबकि भाजपा व अकाली दल द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है। भाजपा किस नेता को चुनावी मैदान में उतारेगी, इस बारे अभी तक संशय बरकरार है।
जिक्रयोग्य है कि कांग्रेस ने पूर्व सांसद स्व. चौधरी संतोख की पत्नी करमजीत कौर को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने गत दिवस पार्टी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी विधायक सुशील रिंकू को अपना उम्मीदवार बनाया है।