जालंधर में भाजपा का जबरदस्त रोड शो, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 08:10 PM (IST)

जालंधर : जालंधर उपचुनाव के चलते महानगर में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज रोड शो निकाला गया। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा नेताओं, वर्करों व अन्य लोगों ने भाग लिया। रोड शो में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, सुनील जाखड़ के साथ-साथ कई आला नेता मौजूद रहे। भाजपा द्वारा निकाला गया उक्त रोड शो कंपनी बाग चौक से होते हुए ज्योति चौक की तरफ निकाला गया। रोड शो काफी प्रभावशाली रहा, इस दौरान लोगों का काफी हजूम देखा गया। जगह-जगह पर वाहनों में सवार भारतीय जनता पार्टी व नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे। रोड शो में बुजुर्गों से लेकर नौजवानों तक ने भरपूर सहयोग दिया। बता दें कि जालंधर में 10 मई को उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके चलते सभी पार्टियां सक्रिय हुई पड़ी हैं। इसी के चलते आज महानगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रोड शो निकाला गया। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News