जिले के इस फ्लाईओवर के नीचे चल रहा ''चिट्टे'' का काला कारोबार!

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 03:17 PM (IST)

मुकेरियां : मुकेरियां उपमंडल में हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी बढ़ रही है। हैरानी की बात तो यह है कि मुकेरियां शहर के चारो तरफ पुलिस नाके लगे हुए हैं। उधर, गुरदासपुर फ्लाईओवर के नीचे बड़े पैमाने पर जुआ, हेरोइन और चिट्टे की तस्करी का धंधा बड़े स्तर पर जारी है। पुलिस प्रशासन इस कारोबार पर लगाम कसने के लिए कोई पहल नहीं कर पाई है। जानकारी के मुताबिक, पहले इस कारोबार में कुछ बेरोजगार युवा शामिल थे, लेकिन अब युवा वर्ग और रईसजादों के जुनून ने इस कारोबार को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है। क्षेत्र के कई युवा जिला गुरदासपुर व अमृतसर की सीमा से जुड़े तस्करों के संपर्क में आ चुके हैं। वे क्षेत्र के कस्बों में चिट्टा और हेरोइन का कारोबार संचालित कर रहे हैं।

पुलिस की आंखों के नीचे तस्कर कर रहे सप्लाई :

चिट्टे के इस धंधे में लगे तस्कर पुलिस की नजरों में धूल झोंककर लोगों को बड़ी आसानी से सप्लाई कर रहे हैं। मुकेरियां के कई युवा (चिट्टा) नशे की चपेट में आ चुके हैं। क्षेत्र के धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब कोई युवा इस दलदल में फंस जाता है तो उसके द्वारा उक्त नशीला पदार्थ प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाते हैं। चाहे वह प्रयास चोरी का हो या कोई अन्य अपराध का। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उक्त फ्लाईओवर के नीचे जहां ड्रग माफिया का साम्राज्य है, वहां साथ लगते जिला गुरदासपुर व अन्य क्षेत्रों से विभिन्न प्रकार के गैर सामाजिक तत्व आते हैं और यहां लाखों रुपए का अवैध कारोबार किया जाता है। 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उक्त स्थान पर थानाध्यक्ष ने भी दौरा किया था, जिसे देखने के बाद इस माफिया के सदस्य फरार हो गए थे और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था। इसके बावजूद पुलिस तंत्र अब तक यहां माफिया साम्राज्य चलाने वालों को गिरफ्तार नहीं कर सका है। थानाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उक्त स्थान पर छापेमारी की गई थी, लेकिन वहां बैठे युवक पुलिस को देखकर भाग गये थे। इस बार पुलिस पार्टी पूरी तैयारी के साथ उक्त असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News