Blackout! अंधेरे में डूबा Punjab का ये शहर, 20 घंटे से लोग परेशान

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 09:24 AM (IST)

गोराया (मुनीश बावा): पीएसपीसीएल दफ्तर गोराया के कर्मचारियों की बेहद ही घटिया कारगुजारी के कारण पंजाब सरकार की छवि को धूमिल करने में  इस विभाग के कर्मचारी व अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

 लोगों को किस प्रकार तंग परेशान किया जा रहा है इस बात का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि गोराया शहर के रुड़का रोड़ बाजार की लाइट वीरवार से शुक्रवार सुबह तक 20 घंटे से लगातार बंद है। विभाग के कर्मचारियों को कई बार शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद उनके कान पर जू तक नहीं सरक रही ना ही विभाग के अधिकारी इस बात पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं कि दुकानदार व  शहर वासी किस प्रकार तंग हो रहे हैं व उनके घरों में पड़ा सामान बिना लाइट के किस प्रकार खराब हो रहा है।

 अभी कुछ दिन पहले  इसी तरफ लाइट की सप्लाई कम ज्यादा आने के कारण कई घरों के उपकरण भी जल कर खराब हो चुके हैं। वह मामला भी शांत नहीं हुआ था कि अब एक और विवाद इस विभाग के साथ जुड़ गया है, अब देखना तो यह होगा कि लापरवाही दिखाने वाले इन कर्मचारियों के खिलाफ विभाग या पंजाब सरकार क्या एक्शन लेती है? लोगों को हो रही असुविधा के लिए इस प्रकार के कर्मचारियों के खिलाफ विभाग क्या सख्त एक्शन लेगा या इसी प्रकार लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा व सरकार की छवि को इस तरह के कर्मचारी धूमिल करते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News