टैंकर से तेल निकालते समय हुआ ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2020 - 10:03 AM (IST)

लालड़ू(गुरप्रीत): अम्बाला-चंडीगढ़ हाइवे पर गांव सरसिनी के तहत पड़ते रामा पंजाबी नामक ढाबे पर पैट्रोल के टैंकर से अवैध रूप से तेल निकालते समय ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद भड़की आग की चपेट में आने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर घायल हो गए। एस.एस.पी. समेत पुलिस के कई अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचे।

फेरी का काम करते एक चश्मदीद कादिर ने बताया कि वह करीब अढ़ाई बजे उक्त ढाबे के निकट से गुजर रहा था। एक टैंकर से पम्प की मदद से अवैध रूप से तेल निकाल कर बेसमैंट में रखे ड्रमों में भरा जा रहा था। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और आग भड़क उठी। धमाके से ढाबे के शीशे टूट गए और दीवारों में दरारें पड़ गईं। आग में बुरी तरह झुलसे 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जसविंदर सिंह जस्सी (35) पुत्र करनैल सिंह वासी गांव जौलाकलां, बबलू (30) वासी तोफांपुर और बिक्रम (20) वासी यमुनानगर, हरियाणा के तौर पर हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News