Punjab : तेज आवाज में गाने बजाने पर मचा बवाल, 2 पक्षों में हो गई खूनी झड़प

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:29 PM (IST)

साहनेवाल/कुहाड़ा (जगरुप): ट्रैक्टर पर तेज आवाज में गाने बजाने और शोर मचाने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यह घटना कुमकलां पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले भामा खुर्द इलाके में घटी। जिसमें पुलिस ने एक पक्ष की मेडिकल रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जसविन्द्र सिंह ने बताया कि सतबीर सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी भामा कलां ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत से ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। जब वह गांव भामा के मोड़ पर पहुंचा तो विक्रमजीत सिंह रघुवीर सिंह, दोनों पुत्र प्यारा सिंह, गुरिंदर सिंह व मोनू पुत्र रघुवीर सिंह, रविंदर सिंह पुत्र विक्रम सिंह व जस्स पुत्र प्रेम सिंह निवासी भामा कलां ने उसे रोक लिया तथा बुरी तरह से पीटा। पीड़ित ने बताया कि जब उसका भाई और पिता उसे बचाने आए तो इन लोगों ने उनके साथ भी बुरी तरह से मारपीट की। 

थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सतबीर सिंह की शिकायत के आधार पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष की मेडिकल रिपोर्ट भी आ गई है, जिसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं जब दूसरे पक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सतबीर सिंह और उसका भाई हमेशा घर के पास ट्रैक्टर पर तेज आवाज में गाने बजाकर हुड़दंग मचाते रहते हैं। पहले भी उन्हें इस बारे में समझाया था और कुछ आम लोगों के माध्यम से संदेश भी भिजवाया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और हमसे झगड़ा किया। दूसरे पक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवाई की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News