पैसे जमा करवाने आए व्यक्ति के थैले पर लगाया कट, उड़ाई 56000 रुपए की नगदी
punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 12:10 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): डाकखाने में पैसे जमा करवाने आए व्यक्ति के थैले पर कट लगाकर अज्ञात व्यक्ति चोरी करके फरार हो गए। जानकारी देते थाना सीटी बरनाला के पुलिस अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस के पास भूषण कुमार ने बयान दर्ज करवाए कि वह अपनी पत्नी के साथ खाताधारक व्यक्तियों के पैसे जमा करवाने के लिए डाकखाने आया था और लाइन में खड़ा था। जब पैसे निकालने के लिए थैला खोला तो एक साइड से थैले को कट लगा हुआ था। उसमें से 56000 रुपए की नगदी गायब थी जिसको अज्ञात व्यक्ति निकालकर ले गया। मुदई के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति खिलाफ केस दर्ज करके उसकी खोज शुरू कर दी है।