अजब-गजब मामला, वोटें किसी और की डाल गया कोई और...

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 06:29 PM (IST)

गढ़शंकर (शोरी): यहां के वार्ड नंबर 13 में दो महिलाओं की वोटें किसी और द्वारा डाले जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी अनुसार मीना और काजल जब वोट डालने पहुंची तो उनको पता लगा कि उनकी वोट तो पहले ही पोल हो चुका है। इस संबंधी उन्होंने रिटर्निंग अफसर और अन्य चुनाव अधिकारियों के साथ बातचीत की। 

इस घटना की जानकारी चुनाव अधिकारी सह एस.डी.एम. हरबंस सिंह को दी गई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं की वोट कास्ट करवाने के लिए प्रीजाईडिंग अफसर को निर्देश दिए। लोगों की चर्चा है कि जब हर पोलिंग बूथों के अंदर हर पार्टी और अन्य उम्मीदवार का पोलिंग एजेंट अंदर होता है तो इस तरह बोकस वोटिंग किस तरह हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Related News