कई स्पा सैंटर्स मसाज की आड़ में चला रहे हैं जिस्मफिरोशी का धंधा, ऐसे हुआ पर्दाफाश

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 11:43 AM (IST)

लुधियाना(तरुण): महानगर के सर्वाधिक पॉश इलाके मल्हार व फिरोजपुर रोड पर कई प्रमुख स्पा सैंटर्स हैं, जिनमें से कई सैंटर्स मसाज की आड़ में सरेआम जिस्म-फिरोशी का धंधा चला रहे हैं। इतना खुले आम अवैध धंधे का पनपना बिना पुलिस की सैटिंग के संभव नहीं है, जो कि यह बात साबित करता है कि कई भ्रष्ट पुलिस मुलाजिमों की मेहरबानी से यह अवैध धंधा धड़ल्ले से पनप रहा है।

पंजाब केसरी ने पंजाब-हरियाणा के कई शहरों में समय-समय पर कई स्पॉ सैंटर्स में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पंजाब केसरी की टीम ने जब मल्हार व फिरोजपुर रोड स्थित कई स्पॅा सैंटर्स का दौरा किया तो पता चला कि काऊंटर पर सिर्फ मसाज के पैसे ही लिए जाते हैं। जिस्मफिरोशी का धंधा रूम में जाने के बाद सामने आता है। ग्राहक से लिए भुगतान के बदले रूम में नार्थ ईस्ट व नार्थ इंडियन लड़की की ओर से मसाज की सेवा दी जाती है। 30 मिनट की मसाज के बाद लड़की, ग्राहक से अतिरिक्त सेवा के बारे में पूछती है। इसके बाद ग्राहकी इच्छा के अनुसार आगे की कार्रवाई चलती है। 

इतना ही नहीं कई बार ग्राहक से अतिरिक्त सेवा न ली जाने पर लड़की की ओर से मसाज के एवज में टिप की डिमांड भी की जाती है। इस कारण ग्राहक और लड़की के बीच कहासुनी जैसी बात आम तौर पर अधिकतर सैंटर्स में रोजाना देखने को मिल जाती है।

यह भी पढ़ेंः क्या फिर से बदलेगी पंजाब में विधानसभा चुनावों की तारीख, पढ़ें पूरी खबर

अधिकतर थैरेपिस्ट को नहीं मिलती है सैलरी
महानगर के इक्का-दुक्का कुछ ही ऐसे प्रौफेशनल स्पॉ सैंटर्स होंगे, जहां पर मसाज करने वाली थैरेपिस्ट को सैलरी मिलती है। नाम न छापने की शर्त पर मॉडल टाऊन इलाके की रहने वाली एक नार्थ ईस्ट थैरेपिस्ट ने बताया कि कोविड महामारी के कारण लॉकडाऊन मार्च 2020 में लगा। इसके बाद से ही स्पा संचालकों ने उनकी जैसी कई थैरेपिस्ट को सैलरी देना बंद कर दिया। इस कारण भी उन्हें ग्राहक को खुश कर गलत ढंग से पैसा कमाना पड़ रहा है।

इजी मनी की पड़ चुकी हैं आदतें
अधिकतर स्पा सैंटर्स में काम करने वाली थैरेपिस्ट को ईजी मनी की आदत पड़ चुकी है। अगर स्पा सैंटर में काम करने वाली नार्थ ईस्ट की लड़की की बात करें तो औसतन एक नार्थ ईस्ट लड़की महीने में 40 से 50 हजार महीना कमा लेती है। ईजी मनी व आसानी से काम मिलने के कारण ज्यादातर स्पा सैंटर्स में काम करने वाली लड़कियां इसी रास्ते पर चलने को हरदम तैयार रहती हैं।

कहा हैं सी.आई.ए. व स्पैशल ब्रांच की टीमें
महानगर के प्रत्येक अवैध कारोबार पर नकेल कसने की सर्वप्रथम जिम्मेदारी इलाके के थाने की होती है, परंतु थाने के ऊपर सी.आई.ए. व स्पैशल ब्रांच की टीम होती है। जो कि कहीं पर भी रेड कर किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार पर नकेल कस सकती हैं। मगर इस धंधे पर रोकथाम के लिए सी.आई.ए. व स्पैशल ब्रांच की टीम कुंभकर्णी नींद में हैं।

यह भी पढ़ेंः SKM ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ रही किसान जत्थेबंदियों को लेकर किया बड़ा फैसला

ज्यादातर दर्ज होने वाले केस में बच निकलते हैं स्पॉ सैंटर्स के असली मालिक  
इतने बड़े स्तर पर जिस्मफिरोशी के धंधे के पनपने का एक मुख्य कारण स्पा सैंटर्स के असली मालिक हैं। ज्यादातर सैंटर्स के मालिक दूसरे राज्यों व शहरों में रहते हैं, जो कि कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सामने न आकर स्पा सैंटर्स के किसी कर्मचारी को आगे कर देते हैं। पंजाब केसरी की टीम ने शुक्रवार व शनिवार को कई सैंटर्स में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि सैंटर्स के अधिकतर मालिक दूसरे राज्यों में रहते हैं। महानगर के 95 प्रतिशत स्पा सैंटर्स किराए की बिल्डिंग में चल रहे हैं।

ज्यादातर स्पा सैंटर्स के असली मालिक किरायानामा स्थानीय कारिंदें व अन्य महिला स्टाफ के नाम पर करवाते हैं। इससे कई बार ईमानदार पुलिस अफसर द्वारा की जाने वाली कारवाई के दौरान असली मालिक बच निकलते हैं और पुलिस खानापूर्ति के दौरान कारिंदे पर मामूली धारा के तहत केस दर्ज करती है। कई स्पा सैंटर्स पर रसूखदार नेता व लोगों का भी हाथ है।

क्या कहते है ए.सी.पी हरीश बहल
इस सबंधी ए.सी.पी सिविल लाइन हरीश बहल से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि स्पा सैंटर्स की रुटीन चैकिंग के लिए इलाके के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। कई बार औचिक चैकिंगें की जाती हैं। पुलिस मुलाजिम को सिविल वर्दी में ग्राहक बनाकर भेजा जाता है जिससे कि स्पा सैंटर्स के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि अगर किसी स्पा में जिस्मफिरोशी के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है तो पुलिस सख्त एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ कारवाई करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News