स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले बच्चों को लेकर पुलिस का नया खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 12:19 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): स्प्रिंग डेल स्कूल को सी-4 बम से उड़ाने की धमकी भरे मैसेज वायरल करने वाले दोनों मोबाइल फोन चंद घंटों में ही कमिश्नरेट पुलिस ने रिकवर कर लिए। मोबाइल फोन में चलने वाले सिम दविंदर सिंह निवासी बसंत एवेन्यू व रोहित मरवाहा निवासी सूरज एवेन्यू के नाम पर थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि दविंदर सिंह व रोहित मरवाहा के बच्चे स्प्रिंग डेल स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र हैं, जिन्होंने स्कूल में दहशत फैलाने की नियत से मैसेज वायरल किए थे।
फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्रों के पिता दविंदर सिंह व रोहित मरवाहा को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमांड पर भेज दिया। यह खुलासा डी.सी.पी. इंवेस्टीगेशन मुखविंद्र सिंह भुल्लर ने किया। जैसे ही धमकी भरे यह मैसेज वायरल हुए तुरंत उसी समय ए.सी.पी. नाथ वरिंदर सिंह खोसा की अध्यक्षता में पुलिस पार्टी व साइबर क्राइम सेल एक्टिव हो गया और कुछ ही घंटों में पूरे मामले का पर्दाफाश किया गया। मैसेज में सी-4 बम से उड़ाने को दी गई धमकी का आईडिया पब्जी गेम से लिया गया था। पुलिस का मानना है कि आज तक सी-4 बम कहीं से भी रिकवर नहीं किया गया, यह पब्जी गेम में ही चलता है। पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया कि दोनों छात्रों द्वारा इंस्टाग्राम पर तीन तीन फेक अकाउंट बनाए गए हैं जो अलग-अलग नाम पर चलाए जा रहे हैं। पुलिस इनको भी खंगाल रही है।
क्या था मैसेज
वायरल हुए मैसेज में यह स्पष्ट लिखा था कि स्प्रिंग डेल्स स्कूल में 16 सितम्बर 2022 को प्लांटेशन ड्राइव होगी। इस दौरान सी-4 बम से स्कूल को उड़ाया जाएगा। बचना चाहते हो तो बच लो। मैसेज वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन हरकत में आया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कुछ ही देर में पूरे मामले को सुलझा लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here