बाऊंसर हत्या मामला : घटनास्थल का जायजा ले सकती है NIA
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 01:06 PM (IST)

जालंधर : सतनाम नगर गोलीकांड में बाऊंसर की छाती में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रविंदर उर्फ सोनू रुढ़कां कलां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था। सोनू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ तस्वीरें डाली हुई है। इन तस्वीरों को देखने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और कहा जा रहा है कि एनआईए की टीम घटनास्थल का जायजा लेने पहुंच सकती है।
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर पार्षद मनमोहन सिंह राजू ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। उनमे पहले भी दोनों में विवाद होता रहा है। गुरमीत औलख के रिश्तेदार बलविंदर का कोई दोस्त घर आया था। आरोपी गुरमीत सिंह द्वारा मोटरसाइकिल अंदर-बाहर करने को लेकर विवाद हो गया। बलविंदर ने विवाद को टालने की कोशिश की। बलविंदर के मुताबिक गुरमीत औलख ने शराब पी रखी थी, जिसके बाद लाइसैंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। पहला फायर रविंदर सोनू की छाती पर लगा, दूसरा गोली बलविंदर को और तीसरी गोली उसकी माता को लगी। दोनों में पुरानी रंजिश पहले ही चल रही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here