फोन देखने के बहाने दुकान में आए युवकों का कारनामा, किया ये कांड
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 04:23 PM (IST)

साहनेवाल (जगरूप): चोरी, लूटपाट और झपटमारी की घटनाएं आमतौर पर देखने और सुनने को मिलती हैं। अब सरेआम ही दुकानों से सामान देखने के बहाने कीमती सामान लेकर भागने के मामले भी सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना साहनेवाल के अधीन आती ढंडारी कलां की संदीप मार्किट में हुआ है। यहां मोबाइल देखने के बहाने आए 2 युवक नया मोबाइल लेकर ही फरार हो गए और दुकानदार देखता ही रह गया। पुलिस को दी शिकायत में अबोध कुमार पुत्र राम दुलारे साहनी निवासी लुहारा कॉलोनी, लुधियाना ने बताया कि उसकी मोबाइलों की दुकान है। गत 23 जुलाई की दोपहर करीब पौने 2 बजे मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.10 जे.सी.3922 पर के अज्ञात दो युवक आए। जिनमें मोटरसाइकिल चालक बाहर ही खड़ा रहा और एक लड़का दुकान के अंदर आ कर वीवो वाई-16 फोन की मांग करने लगा।
दुकानदार अबोध कुमार ने मांगा गया फोन निकालकर दिखाया और जब वह अन्य फोन दिखाने लगा तो उक्त युवक ने वीवो का फोन लेकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। जब उक्त दोनो युवकों की तलाश की गई तो उनका नाम लखविंदर सिंह लक्खा पुत्र अवतार सिंह और मनप्रीत सिंह काला पुत्र शरनजीत सिंह बेगुआना गांव गिल, लुधियाना के रुप में हुई है। थाना साहनेवाल की पुलिस द्वारा केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here