Breaking : सुखदेव सिंह ढींडसा पर अकाली दल का बड़ा Action

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 07:29 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिरोमणि अकाली दल अनुशासन कमेटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अकाली नेता को पार्टी से बाहर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी संरक्षक सुखदेव सिंह ढींढसा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि पिछले दिनों अकाली दल ने बागी गुट के 8 बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अकाली दल की अनुशासन कमेटी ने गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी जागीर कौर, प्रो. पर बड़ी कार्रवाई की. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, परमिंदर सिंह ढींडसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार और चरणजीत सिंह बराड़ को अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया है। अकाली दल की अनुशासन कमेटी की बैठक में बलविंदर सिंह भूंदड़ और महेश इंदर सिंह ग्रेवाल के अलावा कई बड़े नेता मौजूद रहे, जिसमें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अकाली दल से बगावत करने वाले नेताओं को निष्कासित करने का फैसला लिया गया।

Punjab: Vigilance Bureau का भ्रष्टाचार पर सख्त एक्शन, रिश्वत लेते Clerk को किया काबू

हालांकि, सुखदेव सिंह ढींढसा को पार्टी से निकाले जाने से पहले अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा है कि अकाली दल के सुधार आंदोलन का नेतृत्व करने वालों को पहले खुद को सुधारना चाहिए। सुखदेव ढींडसा के पास इतना अधिकार नहीं है कि वह अकाली दल की अनुशासन क मेटी के फैसले को खारिज कर सकें। इस बीच अकाली दल ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि कोई भी यह न सोचे कि वह अकाली दल के दफ्तर या चुनाव चिह्न पर कब्जा कर सकता है। किसी भ्रम में न रहें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News