Breaking : जीत के बाद 'आप' उम्मीदवार सुशील रिंकू का बयान, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 03:16 PM (IST)

जालंधर : जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आज आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सुशील रिंकू को मिली बड़ी जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है तथा शहर में सुशील रिंकू के नेतृत्व में एक बहुत बड़ा रोड शो निकाला जा रहा है। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते सुशील रिंकू ने कहा कि चुनावों में पार्टी सुप्रीम होती है, चेहरे सुप्रीम नहीं होते। लोग पार्टी के काम देखती है। उन्होंने कहा कि सी.एम. मान साहब ने राज्य में जो काम किए हैं, तथा लोगों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, उसके आधार पर लोगों ने उन्हें वोट डाली है तथा उन्हें इतनी बड़ी जीत दिलाई है। सुशील रिंकू ने कहा कि रुके पड़े विकास कार्यों को फिर से शुरू करवाया जाएगा तथा हम सभी मिलकर काम करेंगे।

कांग्रेस पार्टी को लेकर सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस से उकता चुके हैं। कांग्रेस में तकरीबन परिवारवाद चलता रहा है और जिसे खत्म करना बहुत मुश्किल है।  लोग पार्टी की परफार्मैंस देखते हैं। लोगों ने जो आम आदमी पार्टी को इतनी बड़ी जीत दिलाई है, इससे परिवारवाद की राजनीति का दोआबा मेंअंत हो गया है। संसद में जाने को लेकर सुशील रिंकू ने कहा कि जब लोगों ने उन्हें चुना है तो वह जरूर लोगों के मुद्दों को संसद में उठाएंगे। बता दें कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में सुशील रिंकू की बड़ी जीत हुई है। सुशील रिंकू ने करीब 60000 मतों की एक बड़ी लीड से जीत दर्ज की है, जोकि एक बड़ा रिकार्ड माना जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News