Breaking : जालंधर में पुलिस तथा गैंगस्टर्स में मुठभेड़, 1 गैंगस्टर घायल
punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 08:30 PM (IST)

जालंधर : शहर में पंजाब पुलिस व गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जंडियाला के पास गांव समरावां में जालंधर पुलिस के सी.आई.ए. स्टाफ तथा कुछ गैंगस्टर्स के बीच में फायरिंग हुई है। पता चला है कि पुलिस को गैंगस्टर्स के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इनका पीछा करना शुरू किया। गैंगस्टर्स ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद सी.आई.ए. स्टाफ ने मोर्चा संभाल लिया। बताया जा रहा है कि ये वही युवक हैं, जिन्होंने दो दिन पहले जालंधर के बस स्टैंड के पास ट्रैवल एजैंट की गाड़ी पर गोलियां चलाई थीं। पता लगा है कि क्रास फायरिंग में एक गैंगस्टर को गोली लगी है, जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।