Breaking: फिर रिमांड पर पूर्व Deputy CM ओ.पी. सोनी, अमृतसर Court में हुए पेश
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 05:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विजिलेंस की जांच का सामना कर रहे कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश सोनी को लेकर अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पूर्व डिप्टी सी.एम. ओ.पी. सोनी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अमृतसर कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान विजिलेंस ब्यूरो को ओ.पी. सोनी का 2 दिन का रिमांड मिला है। पिछली सुनवाई में ओ.पी. सोनी अस्वस्थ होने के चलते कोर्ट में नहीं पहुंच सके थे और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
गौरतलब है कि 9 जुलाई को विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व डिप्टी सी.एम. ओ.पी. सोनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। 10 जुलाई को सेशन अदालत में ने उनका 2 दिन का रिमांड दिया था। जैसे ही ओ.पी. सोनी अदालत से बाहर निकले तो वाहन पर बैठने से पहले ही उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां पर डॉक्टरों के अनुसार उनका ब्लड-प्रेशर अधिक और हार्ट-बीट भी असामान्य चल रही थी। अस्पताल में 2 दिन की रिमांड की अवधि बीत जाने के उपरांत 13 जुलाई जब उन्हें अदालत में पेश होना था तो वह अस्वस्थ होने के कारण नहीं पहुंच पाए। उनकी तरफ से पहुंचे वकील जब अदालत में पहुंचे तो उन्हें अदालत ने 1 दिन का और टाइम बड़ा दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here