Breaking: मशहूर पंजाबी गायक Shinda को लेकर ताजा Update
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 02:20 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): मशहूर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा के निधन की खबर मात्र अफवाह है। दरअसल, उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें लुधियाना के मॉडल टाउन स्थित दीप अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यहां के HOD डा. बलदीप सिंह का कहना है कि उनकी हालत खराब है, जिस कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके निधन की खबर अफवाह है, वह अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है।
बता दें कि कुछ समय पहले उनका मामूली ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद इन्फेक्शन बढ़ गया और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। वहीं इस खबर के बाद गायक सुरिंदर शिंदा के प्रशंसक उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।