Breaking News : पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे CM मान, Students को दिया बड़ा तोहफा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 03:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लड़के-लड़कियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी के लिए बड़ा ऐलान किया है। सी.एम. मान आज पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे और कहा कि लड़के व लड़कियों की तरफ से की लगातार की जा रही मांग को पूरा करने जा रहे हैं । इस दौरान सी.एम. मान ने छात्रों के लिए बन रहे होस्टल का निरीक्षण किया।
इस दौरान सी.एम. मान ने कहा कि यूनिवर्सिटी हमारी विरासत है, यहां पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़कों का होस्टल 6 मंजिला व लड़कियों का होस्टल 7 मंजिला बनेगा जिसमें से लड़कियों का होस्टल 2 मंजिला बनकर तैयार हो गया है और 5 मंजिला और बनेगा। सी.एम. मान ने कहा कि होस्टल में 4 कमरों के बाद एक बाथरूम बनेगा, होस्टल में लाइबरेरी भी बनाई जाएगी।
सी.एम. मान ने कहा कि पंजाब सरकार की कोशिश रहेगी यूनिवर्सिटी में पढ़ने का माहौल, कमरों की डिजाइन सब अपडेट मिले। इन होस्टलों के लिए पंजाब सरकार की तरफ से 50 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इस दौरान सी.एम. मान ने बड़ी राहत देते हुए कहा कि हरियाणा लगातार की जा रही पी.यू. में हिस्सेदारी को रद्द कर दिया गया है। पंजाबी यूनिवर्सिटी के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यूनिवर्सिटी को हर महीने 30 करोड़ रुपए जारी कर रहे हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी में नए हॉस्टल भी बनाए जाएंगे और हम चाहते हैं कि पंजाब की सभी यूनिवर्सिटी हाई रैंक पर ही रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here