Breaking News: मास्टर सलीम के खिलाफ खड़ी हुई शिवसेना नेता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 04:04 PM (IST)

 पंजाब डेस्क: पंजाबी मशूहर सिंगर मास्टर सलीम की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं वह अभी भी माता चिंतपूर्णी पर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। वहीं माता चिंतपूर्णी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर बाला साहेब ठाकरे के शिवसेना नेता भड़के हुए हैं। शिवसेना नेता ने सवाल खड़ा करते कहा था कि दो-चार लोग इकट्ठे होकर मास्टर सलीम से मांफी मंगवाने वाले कौन होते हैं। उन्होंने मास्टर सलीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि कोई भी हिंदू समाज की मर्यादा को पार न कर सके। शिवसेना नेता ने मास्टर सलीम की गिरफ्तारी होनी चाहिए और एफ.आई.आर. दर्ज की जाए।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पंजाबी गायक सलीम द्वारा माता चिंतपूर्णी दरबार हिमाचल में जाकर माफी मांगी गई, फिर जालंधर के गीता मंदिर पहुंच कर माफी मांगी गई। लेकिन हिन्दू संगठन इससे खुश नहीं थे। इसी दौरान लुधियाना में हिन्दू संगठनों ने जालंधर में शिकायत दर्ज करवा कर मास्टर सलीम पर मामला दर्ज करवाने की मांग की भी थी।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News